Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

50000 रूपये झपटकर भाग रहे में एक लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थें ,दूसरा फरार

5/5/2025 6:01:11 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : जहानाबाद अस्पताल मोड़ के समीप झपटा मार मोटरसाइकिल सवार गिरोह के सदस्यों ने 50000 रूपये झपटकर भाग रहे थे तभी अस्पताल मोड़ के समीप पुलिस ने  हिरासत में लिये। बताया जाता है पटना जिले के  गौरीचक थाना के नेहाल चक गांव निवासी प्रमोद कुमार अपने माता का पेंशन लेने के लिए जहानाबाद आया था। स्टेट बैंक से जैसे ही 50000 रूपये निकाल कर बैग में रखकर जा रहा था। और अस्पताल मोड़ के  पास एक दवा की दुकान से दवा लेने लगा तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्के  आया और उसके बैग से पैसा निकाल कर भागने लगा। तभी पीड़ित  जोर-जोर से चिल्लाने लगा और उसका पीछा करने लगा। इस घटना की सूचना पुलिस को लगी। पुलिस द्वारा अरवल मोड पर ट्रैफिक पुलिस को दिया । तभी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को धर दबोचा। एक व्यक्ति घटना को अंजाम देने वाला मौके से फरार हो गया। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार उचक्का ने बताया कि वह हाजीपुर का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस अपने स्तर से से मामले की जांच कर रही है। छिने के पैसा के बरामदगी को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार गिरफ्तार उचक्का से पूछताछ किया जा रहा है पुलिस उचक्का से उसके साथी जो भागा है उसके बारे में भी पूछताछ कर रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह बैंक से अपने मां का पेंशन का 50000  रूपये निकाल कर जैसे ही जिला मुख्यालय के अस्पताल मोड़ के पास एक दवा दुकान पर दवा लेने गया था कि उचच्के  उसके बैग से पैसा निकाल कर भागने लगा जिसे खदेड कर पुलिस ने पकड़ लिया ।इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि जैसे ही मुझे मालूम हुआ कि बाइक से पैसा 50000 निकाल कर दो युवक बाइक से भाग रहा है हम लोगों ने उसका पीछा किया और खदेड कर एक उचक्का को पकड़ा तो दूसरा भागने में सफल रहा। फिलहाल पकड़े गए उचक्के से पूछताछ की जा रही है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट