Date: 08/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूरे रेलवे स्तर पर माल ढूलाई और आय के क्षेत्र में  धनबाद रेल मंडल पॉइंट जीरो टू प्रतिशत पीछे रहकर दूसरे पायदान पर 
 

1/6/2025 3:32:09 PM IST

61
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : धनबाद रेलवे डिवीज़न, देश में सबसे ज़्यादा राजस्व कमाने वाला रेलवे डिवीज़न है।  यह रेल डिवीजन माल ढूलाई और आय के क्षेत्र में सभी डिवीजनों से अव्वल रहा है। इस 2024 - 25 वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह में धनबाद डिवीजन माल ढूलाई में बिलासपुर डिवीजन से पॉइंट जीरो टू प्रतिशत पीछे रहकर दूसरे पायदान पर आया। धनबाद डिवीजन का माल ढूलाई 16.97 एमटी रहा जबकि बिलासपुर का 16.99 एमटी रहा।  धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने सोमवार को  प्रेस वार्ता  के माध्यम से मासिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की.हमारी कोशिश है कि हम फिर से माल ढूलाई में 1 नंबर की जगह को बरकरार रख सकें। उन्होंने बताया कि अप्रैल से दिसंबर तक लोडिंग में धनबाद डिवीजन 142.92 एमटी जबकि बिलासपुर का 139.02 एमटी रहा।  उन्होंने आगे बताया आय के क्षेत्र में धनबाद डिवीजन ने दिसंबर माह में 2324.84 करोड़ की आय की।  वही बिलासपुर का 2107.22 करोड़ रहा.वही अप्रैल से दिसंबर तक का कुल आया धनबाद डिवीजन का 19957.31 करोड़ जबकि बिलासपुर का 17725.53 करोड़ रहा। डीआरएम ने यात्री सुविधाओं को लेकर धनबाद डिवीजन में हो रहे कार्यों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस समय कुम्भ मेला को लेकर पुरे धनबाद डिवीजन से कुल 12 स्पेशल ट्रेने चलाई जा रहीं हैं।  वही भूली तेतुलमारी ट्रेक में ROB लगभग बनकर तैयार है और इसके विधिवत उद्घाटन के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। सम्भवतः PM इसका उद्घाटन कर सकते हैं. डीआरएम ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेक के इंपुरमेंट के लिए धनबाद रेल डिवीजन रेल मिलिंग मशीन लेकर आ रही है.यह इंडियन रेलवे में सबसे पहले धनबाद डिवीजन के पास होगा।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क