Date: 08/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अच्छी रिक्तियां : ग्राम कचहरी सचिव/न्यायमित्र के रिक्त पदों के लिए निकली भारी रोजगार की रिक्ति

1/6/2025 3:32:09 PM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : पंचायत राज विभाग, बिहार सरकार की ओर से ग्राम कचहरी सचिव/न्यायमित्र के रिक्त पदों के लिए रिक्तियां निकली गई है।  रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है। 
 
क्या है आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन तिथि: 7 जनवरी से 21 जनवरी 2025 , पैनल तैयार करने की तिथि: 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 , अनुमोदन की तिथि: 1 फरवरी से 5 फरवरी 2025 , आपत्ति प्राप्त करने की तिथि: 6 फरवरी से 20 फरवरी 2025 , नियोजन पत्र निर्गत करने की तिथि: 1 मार्च से 7 मार्च 2025  तक। अनुमोदित मेधा सूची को ग्राम कचहरी के सूचना पट्ट पर / प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित कर उसका आपत्ति दिनांक 06 फरवरी, 2025 से दिनांक 20 फरवरी, 2025 तक के अवधि में प्राप्त की जाएगी। पत्ति के निराकरण एवं पुनः स्वच्छ पैनल तैयार कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष अनुमोदन के लिए निर्धारित तिथि दिनांक 21 फरवरी, 2025 से दिनांक 28 फरवरी, 2025 तक है। नियोजन पत्र निर्गत करने हेतु निर्धारित तिथि दिनांक 01 मार्च, 2025 से दिनांक 07 मार्च, 2025 तक पंचायत राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। वैसे जिला जिनके ग्राम कचहरी सचिन/न्यायमित्र के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए ऑफलाइन आवेदन लिया गया है, उसे निरस्त कर ऑनलाइन आवेदन के लिए जाने की प्रक्रिया गई है, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। उपरोक्त निर्धारित समय सीमा में अगर किसी स्तर से विलम्ब होता है तो संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही भी की जाएगी। जिला पंचायत राज पदाधिकारी के नेतृत्व में उपरोक्त पदों पर नियोजन प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूर्ण की जाएगी। उपरोक्त निर्देश के आलोक में ग्राम कचहरी सचिव (नियोजन, सेवाशर्तें एवं कर्तव्य) नियमावली, 2014 तथा न्यायमित्र (नियोजन, सेवाशर्तें एवं कर्तव्य) नियमावली, 2007 के अनुरूप नियमानुसार करते हुए ग्राम कचहरी सचिव /न्यायमित्र के रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया जोर शोर से चल रही है। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट