Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शत प्रतिशत नेत्रहीन गुलशन प्रवीण को झालसा ने दी नेत्र के जरिये जीवन दान 

8/12/2024 1:11:41 PM IST

7358
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : अंधा के लिए सबसे बड़ा दान नेत्र होता है  झरिया क्षेत्र के पीएलबी द्वारा जन्म से शत प्रतिशत नेत्रहीन गुलाशा प्रवीण को चिन्हित कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल झालसा ने की है। यह उसके लिए जीवन का सबसे बड़ा दान प्राप्त हुआ झालसा के तत्वाधान मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर सचिव डालसा राकेश रोशन द्वारा गठित टीम ने यह पहल की है। झालसा की ऒर से जिले मे 18 साल तक के दिव्यांग बच्चों के लिए 45 दिवसीय विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत यह कदम उठाई गई। इस मामले में  डालसा सचिव को सूचित किया उसके बाद डालसा सचिव द्वारा तत्काल कार्रवाई कर दिव्यांग का आधार कार्ड बनवाकर दिव्यांग प्रमाण निर्गत करवाया एवं साथ ही अनाथ दिव्यांग को स्पॉन्सरशिप स्कीम एवं दिव्यंका पेंशन के तहत मिलने वाली आर्थिक लाभ दिलाने हेतु समस्त कागजी कार्रवाई कराया जा रहा है। इसके तहत अनाथ दिव्यांग को आर्थिक मदद के साथ-साथ राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनवाकर उनका पौष्टिक आहार एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा एवं साथ ही क्रिश्चियन मिशन एन. जी. ओ. में शिक्षा के लिए एडमिशन करवाया जाएगा ।