Date: 23/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आपसी रंजिश में युवक की कर दी हत्या , परिजनों में मची चीख - पुकार 

8/14/2024 4:25:15 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद में एक व्यक्ति की पीट पीट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिए जाने के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।  कल्पा थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक की लाठी डंडे से पीटपीट कर हत्या कर दिया गया। मृतक युवक कारू मांझी के 20 वर्षीय पुत्र रुदल मांझी के रूप में बताया जा रहा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव के आपसी विवाद को लेकर कहा सुनी हो गयी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगो ने लाठी डंडे से पीटपीट कर मार डाला। परिजनों ने बताया कि जब रुदल को मारा जा रहा था तो आसपास के लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे,लेकिन किसी ने उसको बचाने की कोशिश नहीं की ।
                              विज्ञापन
घटना की खबर जब परिजनों को मिली तो आनन फानन में उसे सदर अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर द्वारा अपने बेटे की मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
                                     विज्ञापन
इधर घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ कल्पा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक रुदल मांझी का दिमागी हालात ठीक नही था। इसी दौरान उसने गांव के एक बीरबल मांझी नामक व्यक्ति को गाली दे दिया जिससे नाराज होकर बीरबल मांझी ने उसकी पिटाई कर दी और उसका गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट