Date: 23/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धंधा है पर बालू का बस चांदी ही चांदी 

1/23/2025 1:53:01 PM IST

132
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद यहाँ अगर कोई धंधा बंद नही होने वाला है तो वह है बालू का अवैध धंधा। अवैध खनन से लेकर अवैध तरीके से परिचालन कराना यहाँ का खेल है। और इस खेल में जिला प्रशासन कप्तान की भूमिका निभाता है। टुंडी के बराकर नदी का मनियाडीह थाना क्षेत्र के सर्रा बालू घाट के अवैध कारोबार के लिए चर्चित है। क्योकि यहाँ पुरे साल भर बालू का अवैध खनन होता रहता है। कार्रवाई के नाम पर जिला प्रशासन बीच -बीच में कभी कभार छापेमारी कर खानापूर्ति करती है। लेकिन इस गौरख धंधे पर आजतक शिकंजा कसने में नाकामयाब रहा है। जानकारी के अनुसार मनियाडीह थाना प्रभारी द्वारा बिचौलिया रखा गया है। जिसका नाम ललन सिंह है, जो सर्रा बालू घाट का बालू स्टॉकर भी है वह प्रत्येक हाइवा गाड़ी से 2000 लेने के बाद ही गाड़ी को आगे भेजा जाता है। बिना उसके परमिशन से बालू गाड़ी आगे नहीं जाने देता है। यह धंधा रात के अँधेरे में किया जाता है जो रात 8 बजे से लेकर सुबह के 4 बजे तक यह अवैध धंधा चलता रहता है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुस्कान की रिपोर्ट