Date: 10/01/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भुनेश्वर सिंह यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर जुटे दिग्गज राजनीतिज्ञ ,दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

8/16/2024 4:33:11 PM IST

106
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara: संदेश विधायक किरण देवी के किले पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज दलबल के साथ  पहुंचे।  मौका था पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता भूनेष्वर यादव की प्रथम पुण्यतिथि का, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने  भूनेष्वर यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर  श्रद्धांजलि दी। विधायक किरण देवी के किले पर उनके ससुर भुनेश्वर सिंह यादव के इस पुण्यतिथि पर इंडी गठबंधन के कई नेता पहुंचे जिसमे आरा के सांसद सुदामा प्रसाद भी दलबल के साथ पहुंचे। लालू यादव के पहुंचते हीं अगिआंव में लोग की भीड़ उमड़ पड़ी।  भीड़ उमड़े भी क्यों नहीं हर कोई अपने जनप्रिये नेता लालू यादव को देखने के लिए आतूर थें। मंच से लालू ने पहले तो हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया उसके बाद अपनी पूरानी स्टाइल में लोगों को गुदगुदाया।
 
 
 श्रद्धांजलि सभा में मनोरंजन की भी व्यवस्था थी बजाप्ते हुई लौंडा डांस का लोगो ने भरपूर आनंद उठाया और लोगों ने लोंडो पर नोट उड़ाएं। इस व्यवस्था पर लोगों को यह भी कहते सुना गया कि  " ई कइसन श्रद्धांजलि ह ,गजब स्थिति बा , एकरे के बिहार कहल जा ला, कतनो विधायक हो जाईं ओसे का। "
 
 
 
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट