Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

CM नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी के जान को खतरा,नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर

8/19/2024 12:23:57 PM IST

142
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी कहे जानेवाले मंत्री अशोक चौधरी की जान को खतरा है। नक्सलियों ने एक पोस्टर चिपकाया है और उसमें मंत्री अशोक चौधरी का बकायदा नाम लिखा हुआ है। नक्सलियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर में बिहार के मंत्री अशोक चौधरी को दलित विरोधी बताया गया है और कहा गया है कि मंत्री अशोक चौधरी दलित होकर भी दलित विरोधी हैं । वे दलित,महादलित, आदिवासी एवं किसान विरोधी हैं । मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ एकजुट होने और जन आंदोलन करने की बात कही गयी है। वह हमेशा माओवादियों के खिलाफ गलत बयानबाजी करते हैं । कुछ इसी तरह की पंक्तियों के साथ नक्सलियों ने मगध प्रमंडल मुख्यालय गया जिले में मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। उसी में युवाओं से पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई का विरोध करने का आह्वान भी किया गया है। गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के चौंगाई में नक्सलियों के पर्चे में माओवादियों ने वर्तमान सरकार के खिलाफ आदिवासी, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, प्रगतिशील और क्रांतिकारी युवाओं की एकजुटता का आह्वान किया है। पर्चे में माओवादियों ने ग्रामीण इलाकों में क्रांतिकारी कमिटियों के गठन, सशस्त्र कृषि क्रांति की बात कही है। इसके साथ ही वर्तमान सरकार और आसन्न विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का भी घोषणा कर दिया गया है। पर्चे में माओवादियों ने पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा गरीब जनता को फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही गई है और गरीब किसानों के खिलाफ पुलिसिया दमन का विरोध करने कहा है। फिलहाल पुलिस ने इन बातों को गंभीरता से लेते हुए पोस्टर की जांच शुरू कर दी है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क