Date: 09/01/2025 Thursday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
पंजाब
odisa
झारखण्ड
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
चंपई सोरेन का भाजपा में प्रवेश झारखंड विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण कदम हो सकती है
9/1/2024 6:03:38 PM IST
101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
यह कदम भाजपा को झारखंड में सत्ता दिलाने में अहम भूमिका निभायेगी
Dhanbad :
झारखंड विधानसभा चुनाव में कोल्हान टाइगर का प्रवेश एनडीए गठबंधन को बेहतर चुनाव परिणाम देने में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। दूसरी तरफ प्रतिद्वंद्वी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा को इसका एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस बारे में चम्पाई सोरेन ने एक साक्षात्कार के तहत संकेत भी दिए हैं। चम्पाई सोरेन का कहना है कि उन्होंने अपनी खून पसीना से जिस झामुमो को सींचा है उसका नुकसान वह नहीं चाहते थे। लेकिन समय को क्या मंजूर है इस बारे में वह टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा की झामुमो में रहने के दौरान राज्य के आदिवासियों के हित में बहुत कुछ सोचा और कार्यान्वित का भी प्रयास किया। उन्होंने बताया कि उन्हें दुख इस बात पर हुआ कि गुरूजी ने जिस आस्था के साथ हम पर विश्वास किया और जिस तरीके से हेमंत के आने के बाद तिरस्कार किया वह न्यायोचित नहीं था। उन्होंने बताया की झामुमो से निकलने के बाद उन्होंने संगठन खड़ा करने की भी सोची थी। लेकिन विधानसभा चुनाव नजदीक है तथा भारतीय जनता पार्टी से उन्हें कोई व्यक्तिगत दुश्मनी तो थी नहीं। इस पार्टी में रहकर वह राज्य का भला अपनी सोच के अनुरूप कर सकेंगे यही सोचकर भाजपा में आया। उन्होंने कहा कि जिस भी संगठन से जुड़ता हूं उसके प्रति निष्ठावान ढंग से कार्य भी करता। भाजपा और कांग्रेस आज के समय में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। लेकिन कांग्रेस ने आदिवासियों पर गोली चलवाई और उन्हें सबसे अधिक प्रताड़ित किया जिसके कारण उसमे तो जाने का सवाल हीं नहीं था। इसके विपरीत भाजपा ने आदिवासी हित ढेरों कदम उठायें हैं और अभी भी उठा रही जिसे शायद गिनाने की जरूरत नहीं। इस पार्टी में रहकर मैं अपनी अधुरी सपनों को पूरा कर सकूंगा यही सोचकर भाजपा में आया भी हूँ और इसे कार्यन्वित करके दिखाऊंगा। उन्होंने कहा कि दुख इस बात का है कि जिस निष्ठा से झामुमो ने हमें मुख्यमंत्री बनाया उसी विश्वास को बरकरार रखते हुए मुझ पर विश्वास करना चाहिए था जो नहीं किया। इसलिए अब पार्टी में बने रहने का कोई नैतिक जगह नहीं बन रही थी। वर्तमान में भाजपा को कोल्हान क्षेत्र से बहुत उम्मीद भी है और अब वह उम्मीद शायद पूरा हो सके। जानकारों का मानना है कि चम्पाई सोरेन का भाजपा में आने से विधानसभा चुनाव की अंकगणित परिवर्तित होगी ऐसा अनुमान है।
वैसे इस मामले को लेकर चम्पाई सोरेन ने हेमंत सोरेन परिवार पर कोई व्यक्तिगत आक्षेप टिप्पणी नहीं देते हुए सिर्फ यही कहा की सम्मान सबसे बड़ी होती है और जहां सम्मान न मिले वहां ठहरने का कोई मतलब नहीं। भाजपा के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी तो है नहीं गठबंधन के तहत भाजपा के साथ जुड़कर काम भी किया और व्यक्तिगत रूप से भाजपा से कोई दुश्मनी नहीं इसलिए इस पार्टी में ज्वाइन किया तथा उम्मीद है कि संगठन जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निष्ठा पूर्वक पालन करूंगा। विधानसभा चुनाव पर कोल्हान क्षेत्र को विजय दिलाने के मामले में उन्होंने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया के लिए कोई टिप्पणी नहीं दी। इस प्रकार चम्पाई सोरेन का भाजपा में प्रवेश से झारखंड की आगामी विधानसभा चुनाव का अंकगणित में भाजपा का आंकड़ा इस बार बढ़ेगा ऐसा माना जा रहा है। कोल्हान का यह आंकड़ा हो सकता है कि भाजपा को फिर से झारखंड की सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाये ।
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
बापू हम शर्मिदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं - जिलाध्यक्ष संतोष सिंह
#
प्रशांत किशोर दिल्ली सरकार का दलाल है, उससे छात्रों का भला नहीं हो सकता है : सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के शब्द
#
भा ज पा जिला कार्यालय बामपाली में मनी पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जयंती पर हुई जिलाध्यक्ष की घोषणा
#
छात्रो के कंधे पर बैठकर राजनीति करना चाहते है प्रशांत किशोर : शाहनवाज हुसैन
#
ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के दूसरे बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
टाइगर फोर्स में शामिल दर्जनों लोगो को धर्मजीत ने माला पहनाकर किया स्वागत
#
शिलान्यास के पहले ही सड़क निर्माण में लगे शिलापट को अज्ञात लोगों ने तोड़ा , ठीकेदार ने दर्ज कराया शिकायत , भाजपा नेताओं में उबाल
#
बिहारी चौक से भीमराव अंबेडकर चौक तक बढ़ी रेलवे की बाउंड्री को हटाये रेलवे - मुकेश पांडेय
#
प्रचंड गर्मी से लगातार बढ़ रहे हीट स्ट्रोक के मामले