Date: 08/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शिलान्यास के पहले ही सड़क निर्माण में लगे शिलापट को अज्ञात लोगों ने तोड़ा , ठीकेदार ने दर्ज कराया शिकायत , भाजपा नेताओं में उबाल

17/02/2022

997

झरिया :- झरिया विधानसभा क्षेत्र के  पाथरडीह कोल वाशरी में लघु सिंचाई विभाग से सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए लगवाया गया शिलापट को अज्ञात लोगों ने तोड़ डाला । इस सड़क का कल यानी 18 फरवरी को सांसद पीएन सिंह के द्वारा पथ का शिलान्यास करने की तिथि तय की गई थी । शिलापट  तोड़ने की शिकायत  ठेकेदार  द्वारा पाथरडीह थाना में किया गया है । सड़क पर लगे  शिलापट पर धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह और झरिया विधायक का पूर्णिमा नीरज सिंह का नाम अंकित था परंतु इससे पहले 16 फरवरी बुधवार की रात को अज्ञात लोगों ने  शिलापट को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया । 16 फरवरी कोई शिलापट लगाया गया था जिसे तोड़ दिया गया जिसे लेकर भाजपा के लोग आक्रोशित है । वही संवेदक और कई भाजपा नेता घटनास्थल और पाथरडीह थाना पहुंचे और घटना की निंदा की साथ ही संवेदक अभिषेक सिंह के द्वारा सूरज इंटरप्राइजेज कंपनी के  लेटर पर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है ।

मौके पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला के नेताओं ने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश और द्वेष से शिलापट को तोड़ा गया है ।   पाथरडीह में ही लघु सिंचाई की और 4 योजनाएं चल रही है लेकिन वहां किसी प्रकार की घटना नहीं हुई । लेकिन भाजपा  सांसद के द्वारा उद्घाटन शिलान्यास किया जाना था इसलिए शिलापट को तोड़ा गया।