Date: 09/01/2025 Thursday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
पंजाब
odisa
झारखण्ड
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
बिहारी चौक से भीमराव अंबेडकर चौक तक बढ़ी रेलवे की बाउंड्री को हटाये रेलवे - मुकेश पांडेय
21-10-2022 21:19:55 IST
998
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद :- लोक अस्था का महापर्व
छठ पर स्पेशल ट्रेन चलाने और धनबाद से गुजरने वाली ट्रेनों में आपातकालीन कोटा बढ़ाने के अलावे सड़कों की चौड़ीकरण के सवाल पर भाजपा नेता मुकेश पांडे ने पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के डीआरएम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।
श्री पांडेय ने अपने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि धनबाद से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में आपातकालीन कोटा बढ़ाने विशेष बल दिया है .विशेषकर धनबाद एवं आसपास के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में गुजरात_ मुंबई_ दिल्ली_पटना _एवं देश के विभिन्न शहरों सहित अन्य महानगरों एवं बड़े शहरों में यहां के नागरिक कार्य करते हैं _ तथा प्रत्येक वर्ष लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर अपने घर आते हैं एवं जाते भी हैं _ भारतीय रेल के द्वारा प्रत्येक वर्ष लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ स्पेशल विशेष ट्रेन के परिचालन की व्यवस्था की जाती है _ लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए धनबाद से होकर छठ स्पेशल विशेष ट्रेन चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की .यही नहीं धनबाद से होकर गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में आपातकालीन कोटा में बढ़ोतरी की बात को भी रखा .
मुकेश पांडेय ने डीआरएम को विनोद बिहारी चौक स्टेशन रोड से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से पहले पूर्व रेलवे बाउंड्री से 8 से 4फीट लगभग बाउंड्री निर्माण होने से भरी ट्रैफिक की समस्या एवं सड़क जाम के ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया .और कहा कि धनबाद में ट्रैफिक की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। शहर के चारों और सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। किंतु स्टेशन से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से पहले तक अत्याधिक जाम की समस्या रह रही है ।इसी क्रम में पूर्व मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विनोद बिहारी चौक स्टेशन रोड से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से पहले तक रेलवे बाउंड्री से पुनः दोनों तरफ 8 से 4 फीट नई बाउंड्री निर्माण होने से प्रतिदिन सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है . जिससे प्रति दिन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है .मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह किया की धनबाद वासियों की परेशानियों को देखते हुए 8 से 4 फिट सड़क को हटाने से सड़क चौड़ी हो जाएगी . श्री पांडेय ने डीआरएम को य़ह भी बताया कि धनबाद के विकास में रेलवे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। पूरे देश में भारतीय रेल को धनबाद तथा धनबाद रेल मंडल सबसे ज्यादा राजस्व उपलब्ध कराता है।किंतु यहां के यात्रियों के साथ विगत वर्षों से लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। विगत वर्षों से धनबाद के नागरिकों के लिए भारतीय रेल के द्वारा लगातार यात्री सुविधाएं बढ़ाने के बजाय धीरे धीरे यहां के यात्रियों को मिलने वाली यात्री सुविधाएं को बढ़ाने के बजाय यात्री सुविधाएं को दरकिनार किया जा रहा है। यहां लाखों यात्रियों के साथ अन्याय है। ज्ञातव्य है कि हाजीपुर जोन में धनबाद रेल मंडल सबसे बड़ा रेल मंडल है और सबसे अधिक राजस्व देने वाला रेल मंडल की श्रेणी में दूसरा स्थान पर आता है। इस पर मंडल रेल प्रबंधक ने तीनों विषयों को ध्यान में रखते हुए श्री पांडेय को आश्वस्त किया. तथा आश्वासन दिया कि छठ महापर्व के अवसर पर विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी _ एवं जो आपातकालीन कोटा का मामला है उसे भी बढ़ाने की प्रक्रिया में हम लोग लगे हुए हैं _ साथ ही साथ विनोद बिहारी चौक से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक तक जो रेलवे की बाउंड्री है उसे भी रेलवे द्वारा पूर्व में 8 और 4 फीट जो बढ़ाया गया है उसे पुनः स्थान पर लाया जाएगा. जिससे विनोद बिहारी चौक से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक तक सड़क चौड़ी हो जाएगी. साथ ही वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे भी थे .
प्रतिनिधिमंडल में कमलेश मिश्रा. विकास कुमार साव . रतीलाल महतो सुनील पांडे सोनू आदि उपस्थित थे।
कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
एक बार फिर से ऐट व्हीलर टावर कार का निर्माण कर रेल कारखाना जमालपुर ने की नई कीर्तिमान स्थापित
#
आकर्षण बढ़ा : जमशेदपुर के टाटा जू में हुआ एक नए बाड़ा का उद्घाटन
#
जहानाबाद अंचल कार्यालय से लेकर जिला रेकॉर्ड कार्यालय तक खतियान को लेकर किसानो का हंगामा
#
ठण्ड में अपने साथ - साथ अपने पशु धन का कैसे रखें ध्यान? जानिए डॉ. सत्यनारायण यादव से इस रिपोर्ट में
#
फसल बीमा योजना का लाभ सुदृढ़ करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
टाइगर फोर्स में शामिल दर्जनों लोगो को धर्मजीत ने माला पहनाकर किया स्वागत
#
बिहारी चौक से भीमराव अंबेडकर चौक तक बढ़ी रेलवे की बाउंड्री को हटाये रेलवे - मुकेश पांडेय
#
प्रचंड गर्मी से लगातार बढ़ रहे हीट स्ट्रोक के मामले
#
दुकान से मोबाइल और चश्मा चोरी की घटना तेजी से वायरल हो रहा मीडिया पर