Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोर्ट ने जारी किया समन,लालू प्रसाद और उनके बेटों की बढ़ी मुश्किलें 

9/18/2024 11:12:29 AM IST

7360
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। जानकारी के अनुसार "लैंड फॉर जॉब" से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीनों को समन जारी किया है। बड़ी बात ये है कि पहली बार कोर्ट ने लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी समन भेजा है। इसके साथ ही घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अन्य आरोपियों को भी तलब किया गया है। कोर्ट ने सभी को आगामी 7 अक्तूबर को पेश होने के लिए कहा है। वही कोर्ट ने किरण देवी के साथ-साथ अखिलेश्वर सिंह को भी समन भेजा है। इसपर अदालत का ये कहना है कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे। वर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6 अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया था,जिनमें से 4 की पहले ही मौत हो चुकी है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क