Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

CM हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,1.36 लाख करोड़ बकाया राशि दिलाने की रखी मांग 

9/25/2024 12:31:09 PM IST

251
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 1.36 लाख करोड़ बकाया राशि दिलाने की मांग की है । सीएम ने पत्र के माध्यम से पीएम को दो विकल्प दिये। जब तक बकाया का भुगतान किस्तों में नहीं हो जाता है,तब तक कोल इंडिया और उसके सहायक कंपनियों को ब्याज भुगतान शुरू किया जाये,या फिर आरबीआई में कोल इंडिया की जमा राशि को सीधे डेबिट कराया जाये। जैसे डीवीसी के बकाये के समय हुआ था। किस्तों में बकाया भुगतान शुरू होने तक हर माह 1100 करोड़ ब्याज दें। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे पहले मार्च 2022 में खत लिख चुके हैं।
 
 
सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि झारखंडियों का हक मांगो तो जेल में डाल देते हैं,पर अपने हक़ के लिए हर क़ुर्बानी मंजूर है। हम भाजपा के सहयोगी राज्यों की तरह स्पेशल स्टेटस नहीं माँग रहे,ना हीं हम कुछ राज्यों की तरह केंद्रीय बजट का बड़ा हिस्सा माँग रहे हैं। हमें बस हमारा हक़ दे दीजिए,यही माँग है। हमारी माँग सिर्फ न्याय की है,विशेषाधिकार की नहीं। झारखंड के लोगों ने अपने राज्य के लिए लंबा संघर्ष किया है,और अब हम चाहते हैं कि हमारे संसाधनों एवं अधिकारों का उचित उपयोग हो। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क