Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार में हुआ साइबर फ्रॉड,बैंक से उड़ा लिए 1.6 लाख रुपये 

10/19/2024 1:04:11 PM IST

70
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर मे अपराध करने का एक अनोखा वाक्य घटित हुआ,जहां एचडीएफसी बैंक ने बिना उपभोक्ता के स्वीकृति के डाक से क्रेडिट कार्ड भेज दिया गया। वहीं जब उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड को रद्द कराने पहुंचे तो एक बैंककर्मी ने एक मोबाइल नंबर देते हुए कॉल करने को कहा। जब उपभोक्ता ने कॉल किया तो उधर से ओटीपी बताने को कहा गया,जैसे ही उपभोक्ता ने ओटीपी बताया उसके खाते से 1.6 लाख रूपये निकल गया। सिर्फ इतना ही नहीं बैंक की लापरवाही के कारण तीन महीने बाद पीड़ित साइबर थाना में लिखित शिकायत कर सका है। जानकारी के मुताबिक़ जमालपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्स्थान सदर बाजार निवासी कन्हैया मंडल का खाता अवंतिका मोड़ स्थित एचडीएफसी का है। जिसका संचालन उसकी पत्नी प्रीति रानी करती है। कन्हैया मंडल ने ही साइबर थाना में ठगी का लिखित शिकायत किया है,उसने आवेदन में कहा है कि 4 जुलाई 2024 को उन्हें बैंक से कॉल आया और बताया गया कि उनके नाम से क्रेडिट कार्ड डाक से घर पर भेज दिया गया है। जबकि उन्होंने क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक में आवेदन तक नहीं दिया था।
 
                                विज्ञापन 
 
उसकी पत्नी बैंक गयी और क्रेकिट कार्ड को रद्द करने को कहा। तब एक कर्मचारी गौरव कुमार ने एक मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इस पर कॉल कर क्रेडिट कार्ड रद्द करवा ले। जिसके बाद महिला ने कॉल किया तो उधर से जबाव मिला कि एक ओटीपी आयेगा तो बतायेंगे। महिला ने ओटीपी बताया और कुछ ही देर में उनके खाते से 1 लाख 6 हजार निकासी का मैसेज आ गया। जिसके बाद उसकी पत्नी शाखा प्रबंधक से मिली। शाखा प्रबंधक ने कहा कि आपकी शिकायत दर्ज कर ली गयी है। आपके मोबाइल पर मैसेज या कॉल आयेगा,लेकिन न तो क्रेडिट कार्ड बंद हुआ और न ही कोई कॉल व मैसेज आया। जिसपर यातायात डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि 1.6 लाख ठगी का लिखित आवेदन मिला है,जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जायेगी। बैंककर्मियों से भी इस संबंध में पूछताछ की जायेगी।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट