Date: 25/10/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

त्योहारों के आते ही दीया बनाने वालों कुम्हारों में रौनक,कहा - अच्छी आमदनी की उम्मीद... 

10/24/2024 11:10:29 AM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : बिहार में दीपावली को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। दीवाली को लेकर मिट्टी के दीप वा कुलिया बनाने वाले कारीगरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वे दीप वा कुलिया बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं,ताकि दीपावली के अवसर पर उसे बेचकर अधिक से अधिक आय प्राप्त किया जा सके। इसी के तहत मुंगेर के दलहट्टा कुम्हार टोली में दीया बना रहे 65 वर्षीय सोगन पंडित ने बताया कि मिट्टी के बर्तन बनाकर ही 10 व्यक्ति का परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।
 
                               विज्ञापन 
 
दीपावली में इस व्यवसाय से अच्छी आमदनी की उम्मीद रहती है। इस साल भी अच्छी आय प्राप्त करने के लिए दीपावली के दो माह पहले से ही दीप वा कुलिया बनाने का कार्य शुरू किए है। बढ़ती महंगाई में अब बचत कम हो रही है और मिट्टी भी महंगी हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि कुलिया दो सौ रुपये प्रति सैकड़ा वा दीयों को सौ रुपये प्रति सैकड़ा बेचते है। इसी प्रकार जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुम्हार समुदाय के लोग कुलिया व दीप निर्माण करने में जुटे है। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट