Date: 25/10/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार में एम्बुलेंस चालकों का हड़ताल का दूसरा दिन,मरीज़ परेशान,प्राइवेट एम्बुलेंस उठा रहे लाभ  

10/24/2024 2:23:31 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad : बिहार के औरंगाबाद में अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर 102 एम्बुलेंस के चालक एवं कर्मी शहर के दानी बिगहा स्थित बस स्टैंड के समीप आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी कंपनी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वही हड़ताल पर बैठे चालकों ने बताया कि जिस कंपनी ने बिहार में एम्बुलेंस परिचालन का फेंचाइजी लिया था,उसका कार्यकाल समाप्त हो गया है और दूसरी कंपनी ने अपना एग्रीमेंट अस्पताल को सुपुर्द किया है। लेकिन समस्या यह है कि जिस कंपनी के साथ हमलोगों का अनुबंध था,उस कंपनी के पास पिछले तीन माह का वेतन बकाया है।
 
                               विज्ञापन 
 
इसकी जानकारी डीपीएम को दी गई है,मगर उनके तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में अपने भविष्य की चिंता को लेकर हड़ताल पर सभी चले गए। चालकों ने कहा कि उनकी दो प्रमुख मांग है,जिसमें तीन माह का वेतन भुगतान एवं पांच माह का इसीएस भुगतान पूर्व कंपनी के द्वारा किया जाय। साथ ही साथ नई कंपनी के साथ समायोजन भी कराया जाय ताकि पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन हो सके। इधर एम्बुलेंस चालकों एवं कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। इसको लेकर सदर अस्पताल से रेफर हुए मरीजों को हायर सेंटर ले जाने में उनके परिजन परेशान हो रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है,मगर वह नाकाफी साबित हो रही है। जिसका लाभ निजी एंबुलेंस चालक उठा रहे है।
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट