Date: 25/10/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

के वि के धनबाद में मशरूम उत्पादन व मूल्य संवरधन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू 

10/24/2024 5:22:07 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : कृषि के क्षेत्र में लाभ की दृष्टिकोण से मशरूम उत्पादन की उल्लेखनीय भूमिका रही है। कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) धनबाद में मशरूम उत्पादन व मूल्य संवर्धन स्वरोजगार को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। इसका उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ ललित कुमार दास, डॉ देवकांत प्रसाद, डॉ सीमा सिंह तथा डॉ राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके की। इस अवसर पर डॉ सीमा सिंह ने अपने संबोधन में बताया की मशरूम उत्पादन के साथ प्रसंस्करण उद्योग को स्थापित कर अच्छी रोजगार प्राप्त की जा सकती है।
 
                                   विज्ञापन 
 
डॉ देवकांत प्रसाद ने बताया कि अलग-अलग प्रजाति ईस्टर मिल की बटन मशरूम सीजन में पूरे साल उत्पादन कर आमदनी के साथ लजीज व्यंजन भी तैयार किए जाते हैं। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर,रमन कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार सहित कालमुनि रजक व श्यामल सरकार आदि उपस्थित रहें। डॉ राजीव कुमार ने कहा की नई वैज्ञानिक तकनीक अपना कर संबंधित विभाग से संबंध में स्थापित कर मशरूम उत्पादन को विकसित कर सकते हैं।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क