Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विद्या भारती की  सीतामढ़ी में क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 2024 प्रश्न मंच में राजकमल के छात्र -छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन 

10/26/2024 4:28:36 PM IST

78
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : विद्या भारती द्वारा आयोजित क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 2024 प्रश्न मंच में राजकमल के छात्र -छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन रहा।  विद्यालय से  किशोर वर्ग के छात्र  पुष्पहास ,मयंक मनोहर और  हर्ष सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में प्रांतीय स्तर पर सफल छात्र - छात्राओं ही भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता 22-23 अक्टूबर उत्तर पूर्व क्षेत्र बिहार के सीतामढ़ी में आयोजित थी । छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय में हर्ष का वातावरण है। इन छात्रों के साथ संरक्षक आचार्य के रूप में विवेक रहे । वहीं दूसरी ओर आज विद्यालय में विद्यालय स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रश्न मंच का आयोजन किया गया । यह प्रश्न मंच विद्यालय के बालक और बालिकाओं  के बीच संपन्न हुआ । प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में चयनित चार बालिका और चार बालक उपस्थित रहे । इसमें विभिन्न विधाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए । इसमें बालक वर्ग अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए विजयी हुए तथा बालिका वर्ग उपविजेता रहीं । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों को निरंतर अपने सामान्य ज्ञान में वृद्धि करते रहना चाहिए । भविष्य में सफल होने के लिए सामान्य ज्ञान का मजबूत होना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि सामान्य ज्ञान का ज्ञान बिना समसामयिक सामग्री के अध्ययन के बिना संभव  नहीं है। इस प्रतियोगिता का संचालन अंग्रेजी शिक्षक संजय पात्रा और शांतनु माइती ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय नारायण राय ,विवेक कुमार, पार्थ सारथी सरकार की अहम भूमिका रही ।
 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भैया- बहनों के नाम इस प्रकार हैं - उज्ज्वल प्रकाश, अभिनव कुमार, प्रत्यूष हर्ष ,आर्यन साव, हर्षिता कुमारी ,पूर्वी कुमारी ,आराध्या सिंह और ईशिका ठौर । दोनों ही कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया ,अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ,उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल, सहसचिव दीपक रूईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, समिति के अन्य सदस्य, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ,उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार ,प्रभारी प्रतिमा चौबे ,कमल नयन ,पार्थ सारथी सरकार ,सुमोना दीक्षित एवं छंदा बनर्जी ने बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क