Date: 29/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राजद में बड़ी कारवाई,27 नेताओं को छह वर्ष के लिए पार्टी से किया निष्कासित

10/28/2025 12:40:13 PM IST

52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
पटना  28 अक्टूबर  2025 ; राजद नेतृत्व ने दल के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले या विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 27 नेताओं को तत्काल प्रभाव से सभी पदों से हटाते हुए छः वर्षों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल द्वारा कल इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा सदस्य छोटेलाल यादव और मो कामरान, पूर्व विधायक रामप्रकाश महतो, अनिल सहनी,सरोज यादव, अनिल यादव, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती , महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितू जायसवाल के साथ हीं पार्टी पदाधिकारी अक्षय लाल यादव,रामसखा महतो, अवनीश कुमार,भगत यादव, मुकेश यादव, संजय राय, कुमार गौरव, राजीव कुशवाहा, महेश प्र गुप्ता, वकील प्रसाद यादव, पूनम देवी, सुबोध यादव, सुरेन्द्र प्र यादव, नीरज राय , अनिल चन्द्र कुशवाहा, अजीत यादव, मोती यादव, रामनरेश पासवान एवं अशोक चौहान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। राजद प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा पार्टी के नेताओं के नाम और तस्वीर का यदि किसी भी प्रकार से इस्तेमाल कर लोगों के बीच भ्रम पैदा करने का प्रयास किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क