Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नेताओं के बीच शुरू हुई जुबानी जंग,झामुमो और भाजपा अब आमने-सामने   

10/30/2024 11:16:57 AM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव अगले माह में होने को है,लेकिन नेताओं के बीच एक दूसरे पर आरोप लगाने का दौर भी से ही जारी है।  जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है,जिसका करारा जवाब बीजेपी ने दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने भाजपा पर राज्य के विकास को रोकने का आरोप लगाया है।
 
                              विज्ञापन 
 
उन्होंने कहा है कि हमने नियोजन नीति लाना चाहा, ओबीसी आरक्षण बढ़ाना चाहा,सरना धर्म कोड लाना चाहा,लेकिन बीजेपी ने हमेशा झारखंड वासियों की आवाज और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। वही कल्पना सोरेन के दिए गए बयान का जवाब देते हुए बीेजपी प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने कहा है कि उनकी नीति ही स्पष्ट नहीं है,क्योंकि 2014 में यूपीए सरकार में ही सरना धर्म कोड को खारिज किया गया था। हम लोगों ने तो इसे पारित करके भेजा था,लेकिन जिन्होंने धर्मांतरण कर लिया है,उन्हें इस सूची से बाहर रखना चाहिए। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क