Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वि स चुनाव 2024 को लेकर डी सी व एसएसपी ने की काउंटिंग को लेकर किया कृषि बाजार का निरीक्षण 
 

11/16/2024 5:00:27 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर धनबाद जिले में प्रशासन की युद्ध स्तरीय तैयारी चल रही है। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी. जनार्दनन समेत सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा रिसीविंग एवं काउंटिंग को लेकर शनिवार को कृषि बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बाजार समिति में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर विधानसभा वार ऑब्जर्वर चैंबर, डीईओ चैंबर, आर.ओ. चेंबर, काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा, फायर सेफ्टी, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पोस्टल बैलेट के काउंटिंग हेतु काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को कृषि बाजार समिति में मतगणना की जाएगी। जिसमें ईवीएम, ईटीपीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। काउंटिंग हाल तक काउंटिंग एजेंट, प्रत्याशी, कर्मी एवं पदाधिकारी के पहुंचने के अलग-अलग मार्ग चिन्हित कर बैरिकेडिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने पोस्टल बैलेट के काउंटिंग हेतु काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को कृषि बाजार समिति में मतगणना की जाएगी। जिसमें ईवीएम, ईटीपीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। काउंटिंग हाल तक काउंटिंग एजेंट, प्रत्याशी, कर्मी एवं पदाधिकारी के पहुंचने के अलग-अलग मार्ग चिन्हित कर बैरिकेडिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता  विनोद कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, एलआरडीसी दिलीप महतो , जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क