Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार में तीन चरणों में होनेवाले पैक्स चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू,आठ उम्मीदवारों ने भरा नामांकन का पर्चा 

11/20/2024 10:24:08 AM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन प्रखंड के विभिन्न पैक्सों से अध्यक्ष पद के लिए व सदस्यों में आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन का पर्चा भर दिया है।  नामांकन के पहले दिन माताडीह पंचायत के पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए शिव कुमार,सदस्य पद के लिए दो,अमारी पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए मुकेश यादव व परशुराम सिंह,सदस्य पद के लिए एक,धरहरा दक्षिण पंचायत पैक्स सदस्य पद के लिए दो सहित कुल आठ अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसपर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन और सदस्य पद के लिए पांच नामांकन हुए हैं। प्रखंड में आगामी 21 नवंबर को नामांकन की आखिरी तिथि निर्धारित है। नामांकन को लेकर धरहरा थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में मुख्यालय गेट पर आने जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही थी। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, सहायक के रूप में शिक्षक संजीव कुमार मौजूद रहे।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट