Date: 22/11/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झामुमो 55 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी - सुप्रियों भट्टाचार्य 

11/21/2024 11:15:35 AM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : झारखंड में दो चरणों में संपन्न हुए चुनाव के बाद से कई राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत का दावा पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी  में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी दावा किया है कि वह इस बार के चुनाव में दो तिहाई बहुमत से राज्य में एक बार फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार बनने वाली है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उनकी पार्टी 55 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहा कि भाजपा राज्य के 11  जिलों में अपना खाता भी नहीं खोल पायेगी। वही संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने मतदाताओं का भी आभार व्यक्त करने के साथ-साथ  उन्होंने वोटिंग के प्रति शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं की उदासीनता को चिंता का विषय भी बताया। इस तरह की उदासीनता सभी राजनीतिक दलों के लिए चिंता का विषय है। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क