Date: 04/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नगर निगमों के खाली पदों पर शुरू होगी भर्ती की तैयारी

11/26/2024 11:07:07 AM IST

7460
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Lucknow : यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी और काम की खबर है। यूपी में योगी सरकार निकायों में भर्ती करने जा रही है। प्रशासन से प्रदेश की सभी निकायों से रिक्‍त पदों का ब्‍योरा मांगा गया है। वही रिक्‍त पदों की जानकारी के लिए निदेशक स्‍थानीय निकाय की ओर से नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायतों को पत्र भेज दिया गया है। साथ ही रिक्‍त पदों का ब्‍योरा आते ही प्रशासन स्‍तर से भर्ती को हरी झंडी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार उत्‍तर प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में काफी पद रिक्‍त पड़े हैं। योगी सरकार निकायों में रिक्‍त पड़े पदों पर भरने के लिए आरक्षित पदों का ब्‍योरा मांगा गया है। इसके बाद निदेशक स्‍थानीय निकाय की ओर से सभी नगर निगम,नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को खाली पदों की जानकारी मांगी गई है। इसके बाद इन पदों का ब्‍योरा मिलने के बाद उत्‍तर प्रदेश विधान मंडल की अनुसूचित जाति,जनजाति,विमुक्‍त जातियों से संबंधित संयुक्‍त समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं आगामी 28 नवंबर को विधानमंडल कमेटी की बैठक होनी है। बैठक में निकायों में खाली पड़े पदों को लेकर मंथन किया जाएगा। माना जा रहा है कि बैठक के बाद विधानमंडल कमेटी रिक्त पदों को भरने पर सुझाव देगी. इससे पहले विधानमंडल कमेटी की बैठक पिछले साल विगत 18 अक्तूबर को हुई थी। इसमें जल निगम से भी रिक्त आरक्षित पदों का ब्योरा मांगा गया था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद इन पदों पद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क