Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विदेश से आए 22 पर्यटकों ने की वाल्मीकि टाईगर रिजर्व का दिदार 

11/29/2024 11:10:31 AM IST

7350
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bagaha : बिहार के पश्चिमी चम्पारण में बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले एकलौते वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में पर्यटक यहां आने के लिए  आकर्षित हो जाते है। यहां पर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण घने जंगल की सफारी करने का आंनद लेने के देश विदेश से पर्यटक आने लगे हैं। वही जंगल में अक्सर हिरण की झुंड,भालु के साथ साथ अचानक दहाड़ते हुए टाइगर भी सामने आते है। वाल्मीकि टाइगर्स रिजर्व के वाल्मीकि वन क्षेत्र,गोवर्द्धना वन प्रक्षेत्र,मंगुराहा वन प्रक्षेत्र में विदेशी पर्यटक इस नज़ारे का आनंद लेने के लिए आते है। इसी दौरान आज आस्ट्रेलिया से 22 पर्यटकों का एक समुह मंगुराहा जगंल सफारी करने पहुंची,जहां वनकर्मियों ने उनका भव्य स्वागत किया। सभी वनकर्मी विदेशी पर्यटकों को जंगल सफारी कराते नजर आ रहे हैं। जंगल सफारी के बाद आस्ट्रेलिया से आए पर्यटकों ने मंगुराहा जंगल सफारी की तारीफ़ की और इस सफर में तीन बार बाघ देखने सभी और आनंदित हो उठे।  
 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क