Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पंचायत स्तर पर जाकर संगठन को मजबूती प्रदान करे :- दिलीप कुशवाहा 

12/2/2024 11:55:21 AM IST

7346
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : बिहार के जहानाबाद में जदयू कार्यालय में जिला सम्मेलन के सफलता को लेकर शिक्षा प्रकोष्ठ की एक बैठक जिलाध्यक्ष बिंदेश्वर सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा प्रकोष्ठ पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह पार्टी का अभिन्न अंग होने के साथ साथ बुद्धिजीवी वर्ग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में  किये गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाना है। दिलीप कुशवाहा ने आगे कहा कि सभी पंचायत स्तर पर जाकर बैठक कर संगठन को मजबूती प्रदान करे। वहीं आगामी 8 दिसंबर को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में शिक्षा प्रकोष्ठ के साथी बढ़ चढ़ कर भाग लें। वही शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिंदेश्वर सिंह ने बताया कि शिक्षा प्रकोष्ठ जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ पहुंचकर सम्मलेन को सफल बनाने का काम करेंगे। वही इस बैठक में विधानसभा प्रभारी रविन्द्र पटेल, बंटी चंद्रवंशी,अरुण राव, मुकेश कुमार, प्रो० सुधीर कुमार सिंह, राजू पटेल, शिव शंकर कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट