Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

साइबर प्रभावित क्षेत्र में विधायक इरफ़ान अंसारी का स्वागत कार्यक्रम,कहा - जिस दिन हमने अपनी...

12/4/2024 3:56:40 PM IST

7345
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के पबिया मोहलीडीह जो साइबर प्रभावित क्षेत्र में आता है,वहां आज जामताड़ा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी पहुंचे थे। जहां पर विधायक का लोगों के द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं मंच से लोगों को संबोधित  करते हुए जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने दस वर्षों में पहली दफा खुले मंच से अपने अंदाज में खुलम खुल्ला साइबर ठगों को अभय वरदान दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के संविधान नैरेटिव की आड़ में भाजपा के आईंटी सेल की बखिया उधेड़ दी है। वहीं उन्होंने जामताड़ा के आईटी सेल की बल बूते संपूर्ण देश में फैले भाजपा आईटी सेल के सफाया का अल्टिमेटम देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आप कान खोलकर सुन लीजिए,राहुल गांधी के रहते संविधान से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। और हां, भाजपा मुझे आईटी सेल दिखाती है, जामताड़ा वासियों से मत उलझो भाजपा। यह वही धरती है जहां के लोग अपने हुनर से बिना पढ़े भी आईटी एक्सपर्ट के रूप में पूरे भारत में जाने जाते हैं। जिस दिन हमने अपनी आईटी सेल चलानी शुरू की, उस दिन भाजपा का नामो-निशान पूरे देश से मिटा देंगे। उन्होंने आगे कहा कि याद रखना, जनता की ताकत और सच की आंधी से बड़ा कोई आईटी सेल नहीं होता।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट