Date: 05/12/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार न्यायिक सेवा में बिहार की बेटी ने किया कमाल,इन नेताओं ने दी बधाई 

12/4/2024 5:25:21 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा में जहानाबाद शहर के मल्लहचक निवासी प्रियांशी कश्यप ने सफलता हासिल कर जहानाबाद जिला का नाम रोशन किया है l आपको बता दे कि उनके पिता हीरालाल लोकसभा सचिवालय दिल्ली में कार्यरत हैं l वही कुमारी प्रियांशी कश्यप ने यह सफलता पहले प्रयास में ही हासिल की है l उन्होंने इस सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा,माता-पिता, रिश्तेदार एवं सहयोगी के साथ अपनी कड़ी मेहनत को दिया है l जबकि मोहल्ला वासी जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा एवं जदयू के वरीय नेता संजय सिंह ने प्रियांशी को बधाई देते हुए कहा कि प्रियांशी कश्यप लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है l साथ ही उन्होंने यह संदेश भी दिया कि अगर माता-पिता हर बेटियों को बेटे के समान अवसर प्रदान करें तो किसी भी क्षेत्र में बेटियां पुरुषों से पीछे नहीं रहेगी l न्यायिक सेवा में चयनित होकर जज बनने पर मोहल्ला वासियो गणेश निषाद, बद्री प्रसाद,पिंटू कुमार,गुड्डू निषाद,शिक्षक राजीव रंजन,पिंटू कुमार ने भी बधाई दी।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट