Date: 05/12/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

5 दिसंबर को मुंगेर में होगा मैराथन दौड़ का आयोजन,बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी बढ़ाएगी उत्साह

12/4/2024 5:25:21 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर के लिए कल का दिन यानी 5 दिसंबर ऐतिहासिक होगा,क्योंकि जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर पहली बार जिले में फूल मैराथन होगा। जिसकी सारी तैयारी पूरी हो गई है। जानकारी के अनुसार मुंगेर मैराथन का प्रारंभि बिंदु और अंतिम बिंदु हेरुदियार चौक बैनर पोस्टर और स्टेज से सज धज कर तैयार है। साथ ही इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी कल के मैराथन में धावकों का उत्साह बढ़ाएगी। वही महाराष्ट्र, बंगाल,यूपी के अलावा भी कई राज्यों से धावक यहां पहुंच रहे। लोगों का कहना है कि मुंगेर को इस कार्यक्रम से एक नया पहचान मिलेगा। फिट मुंगेर हिट मुंगेर को भी बल मिलेगा। गौरतलब है कि मुंगेर में फूल मैराथन 42.195 किलोमीटर का होना तय हुआ है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है,इस दौड़ में करीब दो हजार से ज्यादा लोग फिट मुंगेर हिट मुंगेर को लेकर भाग लेंगे। वही प्रथम पुरस्कार जहां 1 लाख रुपया है,तो द्वितीय पुरस्कार 50 हजार और इसके अलावा 10 हजार सहित कई अन्य पुरस्कार भी है।  जो कल करीब NH 80 पूरी तरह से इसी कारण सुबह 5 से लेकर 12 बजे दिन तक बंद रहेगा। वही मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार ने बताया कि कल का दिन काफी ऐतिहासिक होने वाला है जब मुंगेर में फूल मैराथन का आयोजन होगा। जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी धावकों का हौसला बढाएगी,वहीं इस तरह का आयोजन सरकार के स्कीम जो मेडल लाओ नौकरी पाओ है उसको भी बल देगा। साथ ही मुंगेर के लोगों से अपील है कि इस आयोजन को सफल बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी है। सभी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दौड़ में भाग लें। वहीं मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सुरक्षा को ले दौड़ के पूरे रास्ते व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ,बाइक से भी पेट्रोलिंग की जाएगी। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट