Date: 05/12/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर स्थापना दिवस को लेकर लोगों में उमंग,विभिन्न जगहों पर हो रहे कार्यक्रम 

12/4/2024 5:25:21 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : बिहार के मुंगेर मे जिला स्थापना दिवस के मौके पर किला परिसर स्थित इनडोर स्टेडियम के प्रांगण में तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संजय कुमार सिंह,प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर,प्रमंडल मुंगेर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। यह उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता 2024-25 तीन दिसम्बर से लेकर पांच दिसम्बर तक चलेगा। इस उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता मे छः जिला के किसानों के द्वारा 495 प्रदर्श लगाए है। इस प्रदर्शनी का निरीक्षण करने के बाद संजय कुमार सिंह,प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर, प्रमंडल मुंगेर ने पत्रकारों को बताया कि इस उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्रोत्साहित कर रूटीन खेती के साथ साथ कैस क्रॉप कि खेती कि ओर अग्रसर करना है जिससे उनकी आय अच्छी हो। इस उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्श लगाए जाने वाले किसान को पुरस्कार क्रमशः प्रथम स्थान वाले किसान को 3000, द्वितीय स्थान वाले किसान को 2000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किसान को 1500 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रदर्शनी का मुआयना कर रहे प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर के समाने एक किसान ने शिकायत कि विगत वर्ष भी इसी तरह से उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें उसे पुरस्कार मिले पर पुरस्कार की राशी आज तक उसके खाते पर नहीं आई। यह सुनकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने तुरन्त सहायक निदेशक उद्यान को निर्देश दिया कि जिन किसानों को नहीं मिली है उन्होंने जल्द से जल्द पुरस्कार कि राशि का भुगतान किया जाए। इस मामले मे जब सहायक निदेशक उद्यान डॉ सुपर्णा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसानों ने उनसे सम्पर्क नहीं किया यदि वो हमसे सम्पर्क किए होते तो अब तक उनके पुरस्कार कि राशि उन्हें मिल गई होती। इस प्रदर्शनी में तीन लाख रुपया किसानों के बीच पुरस्कार के रूप मे बांटा जाएगा। और जब उनसे किसानों के प्रदर्श के बारे में पूछा गया कि प्रदर्शनी में किसानों के प्रदर्श कम ओर नर्सरी के प्रदर्श ज्यादा लगाए गए है तो उन्होंने कहा सीजन ऑफ होने के कारण शोभा कि वस्तुओं को ज्यादा लगाया गया है,जिसे देख किसान इसकी खेती के लिए भी जागरूक हो सके। वही दूसरी ओर मुंगेर मे स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन आज से शुरू हो चुका है। इसी क्रम में समाहरणालय के समीप से जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जहां इस मानव श्रृंखला में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,दहेज मुक्त बिहार,बाल विवाह मुक्त बिहार, जल जीवन हरियाली अभियान सहित अन्य थिमों पर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। वही जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि मुंगेर स्थापना दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज मुक्त बिहार, बाल विवाह मुक्त बिहार, जल जीवन हरियाली अभियान सहित अन्य थिमों पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है वही कल फुल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट