Date: 05/12/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय भारतीय समाज ने किया धरना प्रदर्शन 

12/4/2024 5:25:21 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में बिहार में जहानाबाद के अरवल मोड़ पर राष्ट्रीय भारतीय समाज की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। धरना का मुख्य लक्ष्य बांग्लादेशी अल्पसंख्यक हिन्दू,सिख बौद्ध जैन जहां हिंदू धर्म में सर्वे भवंतु सूखी न : का आदर्श भाव को जागृत और ज़िंदा रखना परन्तु बांग्लादेश में यह भाव आज की तिथि में देखने को नहीं मिल रहा है। वहां हिन्दू के ऊपर अत्याचार, सामाजिक बलात्कार, सामूहिक उत्पीड़न मंदिरों को तोड़ फोड़ आदि घटनाएँ आम सी बन गई है। आज के दिन में कोई भी हिंदू स्वतंत्र रूप से बांग्लादेश में घूम नहीं सकते,उन्हें चिन्हित करके मारा-पीटा और काटा जा रहा है। जब से सत्ता में परिवर्तन हुआ है तब से वहाँ के हिन्दू को काटा जा रहा है,साथ ही आज के बांग्लादेश के शासक हिंदूओ की रक्षा करने में सक्षम नहीं है। वही बांग्लादेश की निर्वाचित सरकार शेख़ हसीना दर-दर की ठोकर खा रही है और आज की मनोनीत सरकार जिसने राजनीति में आजतक कदम नहीं रखा है,वैसे व्यक्ति के द्वारा वहाँ की सरकार चल रही है। बांग्लादेश में आज के समय में ना नीति है ना संविधान है, अगर कुछ है तो वह बर्बर लोगो का जमात है।  जिनका एक ही लक्ष्य है एन-केन-प्रकारेंन हिन्दू को समाप्त करना। इस धरनें के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री को आवेदन देकर बताना है कि आप बांग्लादेश सरकार को दबाव बनायें या संज्ञुक्त राष्ट्र संघ में प्रस्ताव लायें,ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं की प्राण की रक्षा हो सके।  इस धरनें के माध्यम से लोगो ने अपनी आवाज़ बुलंद की है,और आज बांग्लादेश का जो भी अस्तित्व है भारत के हिन्दुओं के बदौलत है। अतः तन-मन-धन-जन के साथ भारत के हिन्दुओ को बांग्लादेश के हिंदुओ के साथ खड़ा रहना चाहिए। इस धरना के कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार सरकार ने किया,साथ ही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने की। वही धरना में महंत चंद्रेश दास,इस्कॉन से स्वामी राजकुमार,अनिल ठाकुर अमरेंद्र,राजेश, गोपाल, ब्रह्मदेव,धीरज,कुंदन आदि कई लोगों ने संबोधित किया,साथ ही कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित हुए। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट