Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधानसभा चुनाव में विजयी इंडिया गठबंधन के विधायकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

12/8/2024 11:21:25 AM IST

7346
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : गोविंदपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा आज लोहारबरवा में इंडिया ब्लॉक से जीत कर आए विधायकों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निरसा और सिंदरी विधानसभा से जीत कर आए माले विधायक अरूप चटर्जी और चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं टुंडी से जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद महतो विभिन्न कारणों की वजह से इस सम्मान समारोह में उपस्थित नही हो सके। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह सहित गोविंदपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी और इंडी गठबंधन के घटक दलों के दर्जनों नेता और कार्यकर्ताओं की भी उपस्थित रही। वहीं इंडी गठबंधन के नव निर्वाचित विधायक अरूप चटर्जी और चंद्रदेव महतो को कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें जीत की बधाई दी। साथ ही गोविंदपुर क्षेत्र में व्याप्त तमाम जन समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं इस दौरान निरसा विधायक अरूप चटर्जी एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि यहां की मुख्य समस्या पेय जल की है,जो अगले तीन सालों में मैथन जलापूर्ति योजना के द्वारा समाप्त कर दिया जाएगा। साथ ही एनएच पर फ्लाईओवर का निर्माण कराके गोविंदुपर में हो रही सड़क जाम की समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा। इसके साथ ही धनबाद के इंडी गठबंधन के घटक दलों के नेताओं से समन्वय स्थापित करके धनबाद जिले की राजनीतिक और सामाजिक समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।   
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट