Date: 24/03/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पलटू के पलटवार से राजनीतिक सियासी में भूचाल, क्या नए वर्ष में केंद्र में भी नई सरकार ? 57 सांसद में फूटने केआसार 
 

1/3/2025 12:47:54 PM IST

7351
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : एनडीए में सबकुछ ठीक ठाक नहीं है। एनडीए गठबंधन में टूट के आसार सम्भावी हो गई है लेकिन इस बार चाल आसान नहीं होगा। जदयू का अर्थ केवल और केवल नितीश नहीं है इस बार पलटू की भी पलट गिनती महंगी पड़ सकती है क्यों कि उनके हीं ख़ास नेता ललन सिंह कहतें हैं कि यह सब लालू जी की हसीन सपने हैं। और सभी जानते हैं कि सपने हमेशा अपने नहीं होतें।  नीतीश खुद बिहार के मुख्यमंत्री हैं। इसका मतलब यह नहीं कि उनके बाकी नेता केंद्र सरकार के साथ भी नहीं रह सकतें। केवल नितीश से पार्टी नहीं चल जायेगी । कल तक लालू की आलोचना में मुखर रहने वाले पलटू और नायडू अगर इंडिया गठबंधन से मिलने को तैयार हैं तो वे निश्चित हीं अपने की भला बुरा का ख्याल भी कर लिए होंगे। एक कहावत है कि कुत्ता को कभी घी नहीं पचती। एन डी ए गठबंधन टूटी तो ये सारे मोर्चाबंदी करने वाले कितने सफल होंगे यह तो समय बताएगा। लेकिन पलटू का यह पलटवार कहीं उनके लिए धोबी का कुत्ता वाली हालत न कर दे। हो सकता है कि उनके इस कार्यशैली से जदयू पार्टी में भी कहीं दरार न पड़ जाए। फिर तो पलटू भाई को कौन पूछेगा आपको ? असल में अपनी इसी गलत कार्यशैली और बयानबाजी के कारण हाल में पूरे बिहार में पलटू की थू  थू हो रही थी। प्रधानमंत्री बनने के फेर में राजनीति से कहीं धरती पकड़ की स्थिति में न आ जाय। नीतीश को यह नहीं भूलनी चाहिए कि बिहार की जनता उन्हें राजद के खिलाफ वोट दी थी , चुनाव जीतकर लालू से गला मिलने के लिए नहीं। ख़ैर उन्हें जो समझ में आये करें। अगले पांच साल के लिए जनता ने वोट देकर खुद का हाथ काट लिया है। लेकिन इसी जनता के कारण वह बिहार के मुख्यमंत्री है और इन्ही वोटर के कारण आगे भी उनका उत्थान होना है। और जनता की लाठी में दर्द होती है आवाज नहीं। पलटू भाई आगे तेरा क्या होगा कालिया। मोदी जी का यह डायलॉग उन्हें एहसास दिलाएगा जरूर। जानकारी मिली है कि पलटू के साथ चंद्र बाबू नायडू भी पलटी मारने को तैयार हैं। अर्थात 57 सांसद एनडीए का साथ छोड़ देंगे तो केंद्र में भी सरकार गिर सकती है। और कोई आश्चर्य नहीं कि नए साल में केंद्र में भी नई सरकार बन जाय । और ऐसे में इंडिया गठबंधन ने अपना प्रधानमंत्री राहुल को चयन करना तय कर ली है।  
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क