Date: 07/01/2025 Tuesday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
पंजाब
odisa
झारखण्ड
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
अ भा वि प झारखंड प्रदेश की तीन दिवसीय रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन धनबाद में शुरू, राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया उद्घाटन
1/3/2025 12:47:54 PM IST
70
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के तीन दिवसीय रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन धनबाद के के.के. पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हो गई। इसका उद्घाटन समारोह बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार की उपस्थिति में किया
गया। कार्यक्रम में अन्यं अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ,विशिष्ट अतिथि आईएसएम धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्र , धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो , स्वागत समिति के अध्यक्ष रवि चौधरी ,स्वागत समिति के मंत्री मुकेश पांडे , प्रदेश अध्यक्ष डॉ मौसमी पाल एवं प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन के द्वारा विधिवत रूप से मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उद्घाटन की गई। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि अ भा वि प एक ऐसा छात्र संगठन है जिससे समाज का हर वर्ग जुड़कर कार्य करना चाहता है। मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के नाते अपने छात्र जीवन में कार्य नहीं कर पाया लेकिन आज जबकि इस अधिवेशन में अतिथि के नाते उपस्थित होना हुआ है तो गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद राज्य के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और हम सभी मिलकर शिक्षा क्षेत्र में झारखंड में एक सकारात्मक माहौल स्थापित करने का कार्य करेंगे। अ भा वि प की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कहीं भी जब छात्र हित का हनन होता है तो छात्र समुदाय उम्मीद भरी नजरों से विद्यार्थी परिषद की ओर देखता है। उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान दौर में छात्राओं को सशक्त करने के लिए और बंगाल में जिस प्रकार की असामाजिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है उसको देखते हुए छात्राओं को मिशन साहसी के माध्यम से आत्मरक्षा के शिक्षा दी जा रही है ताकि सरकार की नाकामी होने पर राज्य की छात्राएं स्वयं अपनी सुरक्षा कर सकें। युवाओं को संबोधित करते हुए स्वागत समिति के अध्यक्ष रवि चौधरी ने कहा कि झारखंड का या रजत जयंती अधिवेशन यहां के छात्र युवाओं को अपने हक व झारखंड के अस्मिता संस्कृति को बचाने के लिए जागृत करने वाला अधिवेशन है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक-एक कार्यकर्ता अपने सभ्यता अपनी संस्कृति को आत्मसात कर राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य के लिए एक-एक परिसर में पूरी तन्मयता के साथ लगा रहता है। आईएसएम धनबाद के निदेशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा ने कहा कि आज के टेक्नोलॉजी के इस दौर में युवा विभिन्न माध्यमों से अपने करियर को एक नई दिशा दे सकता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता परिसर में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से नवाचार के साथ युवा किस क्षेत्र में अपना करियर चुने इस हेतु वर्ष भर सकारात्मक दिशा में प्रयत्न करते रहते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मौसमी पॉल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह रजत जयंती अधिवेशन युवाओं के लिए शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने स्वयं के व्यक्तित्व निर्माण हेतु प्रयत्न करने सहित विभिन्न रूपों से लाभकारी साबित होगा। प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन ने कहा कि यह अधिवेशन केवल एक अधिवेशन मात्रा नहीं है बल्कि यह एक महामंथन है जिसके माध्यम से झारखंड के शिक्षा क्षेत्र में , सामाजिक क्षेत्र में सुधार हेतु निष्कर्ष के रूप में अमृत कलश लेकर विभिन्न जिलों से आए युवा तरुणाई अपने-अपने जिलों में जाकर वर्ष भर शिक्षा और सामाजिक सुधार हेतु कार्य करेंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्य रूप से अ भा वि प के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक , क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला , अखिल भारतीय जनजातीय कार्य प्रमुख प्रमोद राउत , प्रांत प्रमुख डॉ. पंकज कुमार , निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. दीपनारायण जायसवाल,अखिल भारतीय जनजातीय कार्य सह प्रमुख निलेश सोलंकी , प्रदेश संगठन मंत्री निलेश कटारे सहित शिक्षाविद प्रशासनिक जगत के लोग सामाजिक क्षेत्र के लोग के साथ हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
छात्रो के कंधे पर बैठकर राजनीति करना चाहते है प्रशांत किशोर : शाहनवाज हुसैन
#
ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के दूसरे बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
#
राष्ट्रीय जनजाति आयोग की सदस्य डॉक्टर आशा लकड़ा पहुंची धनबाद, आदिवासी सामाजिक संगठनों के साथ की बैठक
#
प्रखर समाजसेवी स्व. उदय कुमार सिन्हा की मनाई गई पुण्य तिथि, उदय उत्सव पैलेस में सांसद और पूर्व विधायक समेत सैकड़ों गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
#
निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे के सम्बन्ध में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल, एनएचआई के प्रतिनिधियों को दिया कई निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
टाइगर फोर्स में शामिल दर्जनों लोगो को धर्मजीत ने माला पहनाकर किया स्वागत
#
बढ़ते अपराध के रोकथाम के लिए जोनल आईजी ने विशेष गश्ती टीम को किया रवाना
#
बिहार में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप,ये इलाके बने नए हॉटस्पॉट
#
बिहार में डूब के मरने का सिलसिला जारी,एक छात्रा समेत दो की दर्दनाक मौत