Date: 08/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन ने लगाई जनता दरबार ,सुनी आये लोगों की समस्याएं 

1/7/2025 4:51:11 PM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जनता दरबार लगाकर विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतें सुनी। जनता दरबार में झरिया अंचल के अमीन ने आवेदन देकर कहा कि भूमाफियाओं द्वारा साजिश रच कर उन्हें सेवा से मुक्त करवा दिया गया है। खरखरी महेशपुर से आए एक शिकायतकर्ता ने कहा कि योजना पूरी हो जाने के बावजूद प्रखंड के कर्मचारियों द्वारा उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है। कोलाकुसमा सरायढेला से आए व्यक्ति ने निदेशक डीआरडीए को बताया कि उनकी रैयती जमीन पर फर्जी कागजात बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर धमकी दी जा रही है।बेकारबांध से आए व्यक्ति ने बताया कि एक दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन और बलपूर्वक सार्वजनिक रास्ता की घेराबंदी की जा रही है। वहीं बलियापुर के पलानी से आए व्यक्ति ने कहा कि भूमाफियाओं द्वारा गैर आबाद खास खाता की जमीन पर जबरन कब्जा कर भूमाफियाओं द्वारा बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है।जनता दरबार में निदेशक डीआरडीए के अलावा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा  नियाज अहमद तथा  जन शिकायत कोषांग के नंद किशोर कुशवाहा मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क