Date: 09/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फटा cylinder हुआ लाखों का नुकसान, तीन घायल   

1/8/2025 4:08:45 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के डकरा पंचायत में बड़ा हादसा सामने आया है जहां अलबेला नगर गांव के एक घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि ग्रामीणों से आग काबू नहीं हो पा रहा था अतः  इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में एक बच्चा सहित दो लोग जख्मी हो गए घायल 32 वर्षीय मंजू देवी ने बताया कि वो नया सिलेंडर लेकर आई थी। गैस सिलेंडर लगाकर सुबह जब उन्होंने खाना बनाने के लिए माचिस जलाया तो आग की लपटे निकलने लगी। आग की लपटें इतनी  तेज उठने लगी कि जान बचाना मुश्किल हो गया हो गया। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। घर में मेरे बच्चे सोए हुए थे। आग की लपेट तेज रहने के कारण उसे बाहर निकलने का प्रयास करने लगी जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल व्यक्ति के पति शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि मेरी पत्नी नया सिलेंडर लेकर एजेंसी से आई थी और सिलेंडर लगाकर खाना बनाने के लिए जैसे ही माचिस मरी की आग लग गई और थोड़ी देर के बाद गैस सिलेंडर फट गया जिसके कारण यह घटना घट गई। किसी तरह समय रहते आग पर काबू पाया गया अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया लगभग तीन लख रुपए की संपत्ति जल गई, खाने के लिए भी हम मोहताज हो गए।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट