Date: 09/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर में उप मुख्य मंत्री विजय का जोरदार स्वागत, जिला अध्यक्ष मनोनयन सह अभिनन्दन समारोह में हुए शामिल 

1/8/2025 3:37:36 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : अपने  एक दिवसीय दौरा को ले मुंगेर पहुंचे बिहार सरकार के उप मुख्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उनके साथ प्रदेश स्तर के कई कार्यकर्ता और मुंगेर विधायक भी मौजूद थें।जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ा और माला पहना स्वागत किया । मौका था जिलाध्यक्ष के मनोनयन सह संगठन पर्व के समापन का । जहां उन्होंने पहले तो मंडल अध्यक्षों को सम्मानित किया उसके बाद । उनके द्वारा जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई । जिलाध्यक्ष के रूप में लगातार दूसरी बार प्रो० अरुण पोद्दार मनोनीत हुए । जिसके बाद ही ढोल नगाड़ा फूल माला पहना उसे सम्मानित किया गया ।अपने अभिभाषण में उन्होंने ने कहा भाजपा में कार्यकर्ता ही सभी कुछ हैं। यहां बूथ स्तर के कार्यकर्ता में जिलाध्यक्ष से ले प्रधानमंत्री बन सकते है । आज कार्यकर्ताओं ने ही बीजेपी को शिखर तक पहुंचा दिया है । यही कारण है कि केंद्र से लेकर राज्य तक में भाजपा की सरकार है । साथ ही कहा कि  बिहार के विकास के बिना देश का विकास अधूरा ।  जिसने आज बिहार को अपमानित किया व बिहार नाम को कलंकित किया उससे मुक्ति दिलानी है । आज बिहारी सब पे भारी के सपना को साकार करना है। अब जात की नहीं बल्कि जमात की राजनीतिक होनी है। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट