Date: 09/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर की बेटी श्रीजा सेनगुप्ता का चयन भारत लीडरशिप अवार्ड के लिए ,मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जागरूकता को लेकर 
 

1/8/2025 3:37:36 PM IST

18
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :  मुंगेर की बेटी श्रीजा सेनगुप्ता  जो आई.आई.टी.पटना की द्वितीय वर्ष की छात्रा है,का चयन भारत इकोनॉमिक फोरम द्वारा विकसित भारत लीडरशिप अवार्ड के लिए हुआ है।यह अवार्ड भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के अध्यक्षता में 23 मार्च 2025 को दिल्ली के भारत मंडपम में श्रीजा को दिया जाएगा।इस अवार्ड शो में केंद्रीय मंत्रियों के साथ विभिन्न देशों के एंबेसडर उपस्थित रहेंगे।लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य एवम मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवम युवाओं और महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए श्रीजा को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कि श्रीजा सेनगुप्ता को डी.एम.मुंगेर एवं चुनाव आयोग के द्वारा जिले का स्वीप इलेक्शन आइकन नामित किया गया था और डी. एम.मुंगेर के निर्देशन में श्रीजा सेनगुप्ता ने काफी सराहनीय कार्य किया है।नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं मुंगेर,जमालपुर,बरियारपुर,धरहरा सिंघिया आदि  बहुत सारे छेत्रो में तथा विभिन्न महाविद्यालयों,विद्यालयों और सरकारी भवनों में जाकर  स्वीप आइकन के रूप में लोगों के बीच  जागरूकता फैलाने के लिए श्रीजा का चयन सोशल वर्क ग्रुप मे किया गया है।इस उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीजा को डी. एम.मुंगेर अवनीश कुमार सिंह ने पहले ही प्रशस्ति पत्र देकर  समाहरणालय परिसर में सम्मानित कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त श्रीजा को कोलकाता टॉलीवुड फोरम के द्वारा एक बंगला धारावाहिक में कार्य करने का मौका मिला है ।इस मामले श्रीजा कि मां ने बताया कि वो बचपन से ही काफी मेहनती और लगन शील रही है और इस ने बड़ी ही सहजता के साथ जीवन कि सारी    कठिनाइयों का सामना किया है। वहीं इस मामले मे श्रीजा के पिता कि माने तो इस महंगाई के दौर मे भी उन्होंने श्रीजा को कभी किसी भी तरह की कोई कमी महसूस नहीं हो दिया बल्कि उसके कदम से कदम मिलाकर उसको जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद की है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट