Date: 10/01/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने वाले ही बेच रहे शराब ?

1/9/2025 2:05:37 PM IST

118
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है बावजूद इसके शराब की तस्करी जोर शोर से जारी है सरकार के द्वारा बिहार पुलिस एवं उत्पाद विभाग को शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन पुलिस वाले ही शराब तस्करों से मिलजुल कर सरकार के उद्देश्य को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। जहानाबाद सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस ऑडियो से यह प्रतीत हो रहा है कि शराब कारोबारी एवं उत्पाद विभाग की मिली भगत से जिले में शराब का धंधा फल फूल रहा है। इस ऑडियो के वायरल होते ही उत्पाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है इस ऑडियो में कुछ शराब करोबारिओं का नाम भी लिया जा रहा है वही उत्पाद विभाग के पुलिस के द्वारा पैसे की मांग की जा रही है उत्पाद विभाग की पुलिस कह रही है कि पैसे मेरे पास नहीं पहुँच रहे हैं और मेरे नाम से पैसों की उगाही की जा रही है। दिलीप कुमार से ₹32000 लिया गया है लेकिन मुझे नहीं दिया गया है कोई पांडे जी नाम के व्यक्ति इस तरह की बात ऑडियो में कर रहे हैं, वहीँ  इस ऑडियो में दूसरे सहकर्मी से कहा जा रहा है कि शराब कारोबारी को कह दो कि ऐसी कार्रवाई करेंगे की भागते फिरोगे, इस तरह की कई बातें की जा रही है। जिले में शराब का धंधा उत्पाद विभाग के मिली भगत से होता हुआ प्रतीत दिख रहा है। इस ऑडियो में पैसे लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है। इस ऑडियो से साफ पता चल रहा है कि जिले में शराब माफिया उत्पाद विभाग को पैसे देकर बेखौफ होकर शराब का कारोबार कर रहे हैं इस मामले पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया कि एक ऑडियो की जानकारी मिली है इसकी जांच कराई जा रही है जांच में अगर उत्पाद विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग इस वायरल ऑडियो की  पुष्टि नहीं करता, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि उत्पाद विभाग के कौन-कौन पुलिसकर्मी या पदाधिकारी इसमें शामिल हैं। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मुझे ऑडियो नहीं मिला है मिलने के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज की रिपोर्ट