Date: 10/01/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तालाब में जहर डालने से लाखों की तैयार मछलियां मर जाने हुई भरी आर्थिक नुकसान

1/9/2025 6:19:13 PM IST

77
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद के जाफरगंज के समीप एक मछली से भरे तालाब में असमाजित तत्वों द्वारा जहर डाल दिया गया जिसके कारण 15हजार मछलियों मर गई। जिससे मछली पालन कर रहे व्यक्ति का लाखों रूपये का नुकसान हो गया।  बताया जाता है कि धनगवां निवासी मुन्ना जी जाफरगंज के समीप एक 10 कट्ठे जमीन में तालाब बनाकर मछली पालन करते थें लेकिन जब वह आज तालाब पर पहुंचे तो देखा कि तालाब में पानी के ऊपर बड़ी संख्या में मछलियां मरी हुई है। जिसके बाद गांव के लोगों के सहयोग से मछलियों को तालाब से निकाल कर दफनाया गया। उन्होंने ने बताया कि गांव के आस पास तीन तालाब में वह मछली पालकर रोजगार करते थे लेकिन किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा एक तालाब में जहर डाल दिया गया। उन्होंने बताया कि इस तालाब में 15 हजार मछलियां का जीरा डाला गया था सभी मछलियां अब बाजार में बिकने के लिए तैयार हो चुकी थी।  लेकिन किसी ने आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए इस तालाब में जहर डाल दिया जिससे करीब 7 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट