Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमशेदपुर में डॉग शो का उद्घाटन, उपायुक्त अनन्य मित्तल रहे मुख्य अतिथि, देश विदेश से आये कई प्रतिभागी

1/10/2025 11:33:55 AM IST

7344
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर इ फेडरेशन साइनोलॉ जिक इंटरनेशनल एफसीआई और कैनल क्लब ऑफ़ इंडिया के द्वारा जमशेदपुर कैनल क्लब डॉग शो 77 वां और 78 वां चैंपियनशिप का उद्घाटन जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर कैनल क्लब की चेयरमैन रुचि नरेंद्रन समेत डॉग लवर्स  उपस्थित है। उपयुक्त अनन्य मित्तल का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया। इस डॉग शो में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी डॉग इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। कुल 470 एंट्री हुई है। वही जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि बहुत सुंदर तरीके से इसका आयोजन किया गया है।" इससे हमारी सहनशीलता और सेंसटिविटी इस प्रजाति के लिए बढ़ती है"। शहरवासियों से अपील करता हूं कि डॉग शो आकर जरूर देखें। वहीं उन्होंने कहा कि डॉग के द्वारा मेरा वेलकम बहुत बेहतरीन तरीके से किया गया, और इन डॉग्स को भी जज किया जाता है।
वही इस डॉग शो की चेयरमैन रुचि नरेंद्रन ने कहा इंटरनेशनल डॉग शो है। यह शो बहुत हाई स्टैंडर्ड का एफसीआई डॉग शो है। इस डॉग शो को जज करने के लिए पूरी दुनिया से जजेस पहुंचे हैं। इस डॉग शो में भारत के 20 बेस्ट डॉग इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के विभिन्न जगहों पर डॉग्स के द्वारा जो गंदगी हो जाती थी उसके लिए अलग से पैकेट और बॉक्स बनाए जाएंगे ताकि लोग उसे वहां ले जाकर उसे गंदगी को फेंक सके।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो.अकबर की  रिपोर्ट