Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आगामी विधानसभा चुनाव में मुझे 20 सीट मिलनी चाहिए : जीतन राम मांझी 

1/15/2025 7:01:38 PM IST

7346
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : जहानाबाद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने साफ तौर पर कहा कि एनडीए से आगामी विधानसभा चुनाव में मुझे 20 सीट मिलनी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने 40 सीट का दावा कर रखा है लेकिन पटना में मेरी जल्द ही गांधी मैदान पटना में कार्यकर्ताओं का जूटान होगा ।उसमें कार्यकर्ता का जो निर्णय होगा वह मान्य होगा। वैसे 20 सीट भी मुझे मिलता है तो मैं सरकार से जो चाहूंगा वह काम कराने में सफल रहूंगा ।उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है हर जगह पर सरकार के द्वारा किए गए कार्य से लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने तथा कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए एकजुट रहने के लिए विधानसभा स्तर के कार्यक्रम कर रहे हैं ।इसी क्रम में मैं भी अपने पार्टी हम का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता की बैठक एवं मिलन समारोह आयोजित किए हैं। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। 2047 तक भारत सभी देशों से आगे निकलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिमागी हालत ठीक नहीं होने वाले तेजस्वी प्रसाद यादव के बयान पर जीतन राम मांझी ने साफ तौर पर कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव अपने पिताजी लालू प्रसाद से तुलना नीतीश कुमार का कर रहे हैं ।जिस चश्मा से वे नीतीश कुमार को देख रहे हैं लेकिन उनको यह मालूम होना चाहिए कि बिहार में पिछले 20 साल से जितना कार्य विकास का नीतीश कुमार के अगुवाई में हुआ है उतना कार्य कभी नहीं हुआ था ।उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव को कहा कि वे जिस नजरिया से नीतीश कुमार को देखते हैं बिहार की जनता ठीक उसके विपरीत नीतीश कुमार को विकास की नजरिया से देख रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के शकूराबाद बाजार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मेलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर शिक्षक सुनील कुमार एवं पूर्व डीएसपी प्रशांत भूषण श्रीवास्तव ने हम की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर हम पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 
 
जहानाबाद  से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट