Date: 08/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दही चुरा भोज के बहाने राजद परिवार मिलन समारोह के जरीये चुनाव लाभ की कोशिश

1/19/2025 3:50:17 PM IST

7453
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर स्थित अशोक क्लब में रविवार को राजद परिवार मिलन समारोह सह दही चुरा भोज आयोजित की गई। इस आयोजन में जमुई के पूर्व एमपी प्रत्याशी अर्चना और मुंगेर के पूर्व एमएलए प्रत्याशी मुकेश यादव भी शामिल हुए। मौके पर मुंगेर और जमुई के राजद के हजारों कार्यकर्ताओं को दही चुरा सब्जी और तिलकुट का भोज खिलाया गया। ऐसा माना जा रहा है कि इस भोज के बहाने विधान सभा चुनाव में नजदिकियां बढ़ाकर लाभ कमाने की चेष्टा की गई है। इस अवसर पर पूर्व एमएलए प्रत्याशी मुकेश यादव ने बताया कि 2025 में बिहार में सरकार बदलना है। इसकी जत्रा बनाने के लिए यह भोज कराया गया है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोटर