Date: 13/02/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ABVP आरा इकाई ने लगाया रक्तदान शिविर, लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान   
 

1/20/2025 6:26:21 PM IST

202
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरा नगर  इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के साप्ताहिक पखवाड़े में हरप्रसाद दास महाविद्यालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त दान शिविर का शुभारंभ अभाविप प्रांत मंत्री छोटू सिंह, प्रांत शोध कार्य प्रमुख चंदन तिवारी एवं रेडक्रोस की सचिव विभा कुमारी जी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं अभाविप दक्षिण बिहार के प्रांत मंत्री छोटू सिंह जी ने कहा "रक्त शरीर का एक ऐसा घटक है जो हम कृत्रिम तरीके से नही बना सकते  और न ही हम इसे किसी और जन्तु या जानवरों से ले सकते है। इंसान का रक्त ही इंसान को चढ़या जा सकत है। भगवान ने भी ऐसी परम्परा विकसित की है कि किसी भी धर्म जाति का व्यक्ति हो वो किसी भी दूसरे धर्म जाति के व्यक्ति को रक्तदान दे सकता है और दूसरे की जान बचा सकता है। रक्त प्राण रक्षक तो होता है किंतु जीवन रक्षक तो वो व्यक्ति होता है जो रक्तदाता होता है। रक्तदान कर हम समाज की सेवा कर सकते हैं और यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। प्रांत शोध कार्य प्रमुख चंदन तिवारी ने कहा कि आज समाज में रक्तदान को लेकर बहुत भ्रांतियां हैं। लोगों को लगता है कि यदि वे रक्तदान करते है तो उनका शरीर कमजोर हो जाएगा। जबकि लोगो को पता होना चाहिए कि रक्तदान करने से बहुत सी खतरनाक बीमारियों का पता हमे मुफ्त में हो जाता है"। जिला संयोजक अनूप सिंह ने बताया कि कुल 54 से ज्यादा लोगो ने शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में शौर्य पाठक, आदित्य सिंह, सूर्यमणि, हैप्पी,रोहित नरेश, निखिल, रितेश, ऋतुराज चौधरी, राहुल, मंगलम, शशि, धीरज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  
 
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट