Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ऋण अदायगी न करने पर बैंक ने कोल्ड स्टोरेज किया सील

1/21/2025 3:28:51 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Motihari : पहाड़पुर आंचल स्थित राइस मिल एंड कोल्ड स्टोरेज के स्वामी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक का ऋण अदा न करने पर बैंक ने अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार व पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंधन मनीष कुमार ने पुलिस की मौजूदगी में कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया। बैंक प्रबन्धन ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज की आनलाइन नीलामी की गई है। पहाड़पुर अंचल क्षेत्र के सटहां मंगुराहा में स्थित मल्टीपरपस कोल्ड स्टोरेज, राइस मिल व कोल्ड स्टोरेज के संचालक के सटहां पटवारी टोला स्थित चार मंजिला मकान को अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार व पंजाब नैशनल बैंक के मुख्य मनीष कुमार की उपस्थिति में को सील कर दिया गया। मुख्य प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के लिए करोड़ों रुपए का ऋण दिया गया था, लेकिन संचालक के द्वारा समय पर जामा नहीं किया जा रहा था। जिसके कारण कई बार नोटिस जारी किया गया परंतु भुगतान नहीं किया गया। अतः जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सरफेरी एक्ट 2002 के तहत प्रसाद एग्रोको इण्डस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड प्रसाद कोल्ड स्टोरेज, राइस मिल व उनके मकान को सील कर दिया गया। मौके पर बैंक के अधिकारी, दरोगा रंजीत कुमार व पुलिस केन्द्र से आए दर्जनों जवान थे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मोतिहारी से चमन तिवारी की रिपोर्ट