Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर में शराब माफियाओं पर फिरी पानी पकड़ाए दो तस्कर पकड़ाए भी   
 

1/21/2025 7:01:56 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर के कासिम बाजार पुलिस ने शराब माफियाओं पर लगाम लगानी शुरू कर दी है। पुलिस ने यहां की विभिन्न ठिकानों पर धावा बोलकर 528 बोतल विदेश शराब (396 लीटर ) सहित जिले के दो बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार करने की सफलता पायी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मुंगेर पटना रोड के दुमंता घाट के पास से विशेष वाहन चेकिंग लगा कर एक स्कॉर्पियो को जब रोका और उसकी तलाशी ली तो पाया कि पूरी गाड़ी शराब की पेटियों से भरा पड़ा था । पुलिस ने इस मामले में गाड़ी मे बैठे दो व्यक्ति जो बांका जिला के रहने वाले है जो झारखंड से शराब की खेप ले मुंगेर के लल्लू पोखर में डिलेवरी देने आए थे। पर पुलिस ने समय रहते उन तस्करों के मनसूबों पर पानी फेर दिया।इस मामले में एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है और यही वजह है कि लगातार शराब माफियाओं को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल रही है। स्कॉर्पियो में कुल मिला के 750 ml के 528 बोतल थे । इस मामले में दोनों शराब तस्करों को पकड़ स्कॉर्पियो को भी जब्त किया ।  
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट