Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस की महावारी दूसरी जन समस्या समाधान शिविर धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आज 
 
 

1/21/2025 4:33:36 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : झारखंड डीजीपी के निर्देशानुसार  पुलिस की जनसमस्या समाधान की दूसरी शिविर 22 जनवरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगाकर जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। यह जानकारी धनबाद के डी एस पी अरविन्द कुमार ने एक प्रेस वार्ता में दी है। उन्होने बताया कि इससे महत्वपूर्ण फायदा यह हो रहा है कि लोगों की समस्याओं का निपटारा त्वरित ढंग से एक हीं जगह हो जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की शिविर काफी लाभकारी साबित हो रही है। क्योंकि एक हीं जगह सारे पुलिस अधिकारी उपलब्ध रहतें है और तमाम समस्याओं का त्वरित निपटारा कर देतें हैं। जनता का इस शिविर के बारे में फीडबैक भी ठीक ठाक मिल रहें हैं। 
कहां कहां लगेगी शिविर : धनबाद की शिविर एलसी रोड कला भवन में  ,कतरास में राजस्थानी धर्मशाला में ,निरसा में निरसा पोलटेक्निक में ,सिंदरी की जोरापोखर में , गोविंदपुर हरदेव धर्मशाला में  तथा टुंडी ललपनिया स्थित मॉडल स्कूल में यह शिविर लगाई जाएगी।
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट