Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

साइडिंग के सेल पीकर मजदूरों की लड़ाई लड़ेगी जेबीकेएसएस

8/1/2024 6:58:15 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-02 अंतर्गत संचालित बेनीडीह एवं केशरगढ़ा कोल साइडिंग में कार्यरत मजदूर जो तीन-चार दशकों से कार्यरत है। इन मजदूरो के साथ गत कई वर्षों से अनियमित वेतन कई वर्षों से भविष्य निधि कोष का बकाया भुगतान सहित दर्जनों समस्याएं व्याप्त है। कई राजनीतिक एवम मजदूर संगठनों ने इनकी लड़ाई लड़ी। तत्काल तो इसका निवारण हो जाता था पर कुछ ही महीनों में समस्या ज्यों का त्यों बन जाता है। इसबार झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने इन साइडिंग सेल पीकर मजदूरों की लड़ाई बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ ठानी है।कल इसी सम्बंध में धरना का आयोजन किया जाना है। इसी कार्यक्रम की जानकारी जेबीकेएसएस के केंद्रीय सचिव प्रदीप महतो ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदीप महतो ने कहा कि यह धरना बीसीसीएल ब्लॉक-02 क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष दिया जाएगा। धरने में मुख्य रूप से जेबीकेएसएस के संस्थापक जयराम महतो शामिल होंगें।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट