Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आकर्षक रहा महाराजा कॉलेज, स्नातकोत्तर इतिहास के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम 
 

1/22/2025 5:40:37 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara : पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित महाराजा कॉलेज, स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं का ए.ई.सी.सी.-1  प्रोजेक्ट कार्य। कार्यक्रम के तहत आरा हाउस सहित कॉलेज परिसर के सघन साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम समस्त छात्रों को आठ ग्रुपों बांटकर कॉलेज परिसर के विभिन्न हिस्सों के सफाई हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य प्रोआलोक कुमार द्वारा मौजूदा समय में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ मो. नियाज हुसैन ने समस्त छात्रों को बिगड़ते पर्यावरण की सेहत को बचाने की अपील के साथ-साथ अपने आसपास गंदगी नहीं फैलाने एवं कॉलेज परिसर को साफ सुथरा रखने का आह्वान किया। सहायक प्रोफेसर अरुण कुमार राय ने मौजूदा समय में प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की चर्चा करते हुए अपने जीवन में इसका उपयोग कम करने साथ ही पूरे कॉलेज परिसर को प्लास्टिक मुक्त जोन बनाने की अपील की। डॉ.अमितांशु ने सामुदायिक स्वच्छता पर बल दिया। डॉ राजेश कुमार सिंह ने बतलाया कि स्वच्छता स्वस्थ नागरिक के सुखी जीवन का आधार है।इससे राज्य के सकल घरेलू उत्पाद पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित विभिन्न प्रकार के पोस्टर,बैनर जिसमें पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता संबंधित स्लोगन लिखे गए थे काफी आकर्षक एवं देखने योग्य थे। छात्रों ने विभाग द्वारा प्रदर्शित कार्य को काफी उत्साहित होकर टीम भावना के साथ किया। अंत में सभी छात्र-छात्राओं  सहित महाविद्यालय के शिक्षकों ने पर्यावरण को बचाने एवं स्वच्छता संबंधी गांधीजी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। उक्त मौके पर आइ.क्यू.ए.सी. समन्वयक प्रोफेसर चंचल पांडे, प्रोफेसर ओम प्रकाश केसरी, प्रोफेसर संजय कुमार, डॉक्टर कमलेश सिंह, डॉ अमित सहित तमाम शिक्षक उपस्थित थे।समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में बिजेंद्र सिंह, कृति गुप्ता, सुगंधी मिश्रा, आकाश कुमार,शारीक आलम, चंदन, गुड़िया रानी,प्रशांतराज, शर्मिला कुमारी, शालिनी, निधि कुमारी,मंगल,चंचल कुमारी,मुकेश कुमार, निहाल, प्रिया सिंह आदि सहित समस्त छात्र-छात्राओं की काफी सराहनीय भूमिका रही।
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट