Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अयोध्या में रामललाके भव्य  मंदिर निर्माण की पहली वर्षगांठ में धनबाद में रही श्रद्धालुओं की धूम  

1/22/2025 5:40:37 PM IST

17
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण में स्थापना की पहली वर्षगांठ धनबाद में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर धनबाद शहर में रणधीर वर्मा चौक,हीरापुर,को-ऑपरेटिव कॉलोनी सरायढेला सिटी सेंटर, बरटांड़ समेत विभिन्न स्थानों मंदिरों में  हिन्दू नेता व समाज सेवियों द्वारा प्रसाद में लड्डू सहित अन्य भोग का वितरण किया गया। इसमें सहयोगी हिन्दू नेताओं में उदय प्रताप सिंह एवं युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी के संस्थापक दिलीप सिंह की मुख्य भूमिका रही। इन्होने सड़कों पर राहगीरों सही अन्य लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया। उक्त नेताओं ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा करने से व्यक्ति की संपूर्ण इच्छाएं पूर्ण होती है और उन्हें मानसिक शांति प्राप्त होती है।इस दौरान रणधीर वर्मा चौक से जुलूस की शक्ल में कई टोलियां निकली जिसमें श्री राम भगवान की गानों के धुन पर महिला पुरुष एवं बच्चे हाथों में जय श्री राम का ध्वज लिए हुए  झूमते, नाचते गाते जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए गुजरे। इस दौरान भक्तों कि सेवा में शिवम सिंह,अभिषेक विश्वकर्मा, पंकज सिंह, जीरखान सिंह, अमित सिंह, ब्रजेश शर्मा , कुंदन सिंह, मुकेश सोनकर, गौरव आदर्श, सौरभ नागार्जुन, अनुभव पांडे, आलोक सिंह, गौरव सिंह, सानू सिंह, अजय पांडे, अमन, आतिफ समेत अन्य शामिल थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क